
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केबिनेट के साथ राम लला के दर्शन किये..
मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया
सीएम भजन लाल शर्मा सोमवार सुबह पूरी केबिनेट, विधायक, सांसद ओर पार्टी पदाधिकारीयो के साथ अयोध्या रवाना हुये।
सीएम भजन लाल शर्मा ने अपनी केबिनेट के साथ अयोध्या में राम लला के दर्शन किए। साथ ही मंदिर में सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया ।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आज मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है पहले कई बार अयोध्या गया तो राम लला के दर्शन मुझे टेंट में करने पड़े हम सौभाग्यशाली है कि आज हमे राम लला के दर्शन भव्य ओर दिव्य मंदिर में हुए राम हमारे रोम रोम में है राम हमारी आस्था के ही नहीं ब्लकि हमारे राष्ट्र के पूरी दुनिया के आराध्य है। पूरी केबिनेट ओर हमारे विधायक सांसदों ने दर्शन का लाभ लिया हमने देश ओर राजस्थान की खुशहाल की कामना की।
जिला संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज ङीङवाणा-कुचामन