
पीलीभीत। भारतीय वन्यजीव संस्थान की गंगा प्रहरी ने नमामि गंगे परियोजना के तहत नादियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के अंतर्गत रविवार को गोमती नदी के त्रिवेणी तट पर अभियान चलाया। अभियान में एकत्र किए गए कचरे, प्लास्टिक को भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून को भेजा गया
अभियान के अगुवाई करने वाले गांव घाटमपुर के लक्ष्मन प्रसाद वर्मा ने बताया कि भारतीय वन्य जीव संस्थान ने जीव-जंतु को बचाने के साथ नदियों की स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया है। इसको लेकर क्षेत्र की 15 युवतियों को गंगा प्रहरी का प्रशिक्षण देहरादून में दिलाया गया था।
रविवार को गोमती नदी के त्रिवेणी घाट पर अभियान चलाया गया। अभियान में सबसे अधिक अगरबत्तियों के खाली रेपर मिले। करीब पांच किग्रा कचरे को एकत्र कर एक कट्टे में भरकर भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेजा गया। उन्होंने बताया कि 30 मई तक अभियान चलेगा। उद्देश्य है कि बरसात से पहले गोमती नदी का तट साफ-सुथरा हो सके। अभियान में प्रियंका, साक्षी, अमनदीप, इंद्रजीत कौर, महविश, चंदबानो, रूपकाली, अमन वर्मा आदि शामिल हुए।