A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसोनभद्र

आए दिन बिजली कटौती को लेकर चोपन विद्युत उपकेंद्र का घेराव,

 

धरने पर बैठे नगरवासी

सोनभद्र।
चोपन नगर में असमय बिजली कटौती को लेकर चोपन नगरवासियों का एक दल विद्युत उपकेंद्र चोपन का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में चोपन नगर की जनता मौके पर घण्टों मौजूद रही। शुरुआत में बिजली के उच्च अधिकारियों के वार्ता से इनकार के बाद नगरवासियों का दल धरने पर बैठ गया और सप्लाई को बंद करा दिया गया। जैसे ही सप्लाई बंद हुई तो कुछ ही घण्टों में मीटर एसडीओ विवेक कुमार मौके पर पहुंच कर दल के नेतृत्व कर्ताओ से बात कर समाधान निकालने की कोशिश की बात कही। हालांकि उनकी बातों को सिरे से खारिज कर दिया गया। जनता मौके पर जेई को बुलाकर पुख्ता समाधान देने की मांग करने लगे।

धरने पर बैठे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन ने कहा 5-6 महीनों से नगर में बिजली का तमाशा बना हुआ है। इसके जिम्मेदार जो भी अधिकारी है वो ताबासिन बने हुए हैं कोई जवाब देहि नहीं है। इसलिए आज धरने पर आकर बैठे हैं। दिन दिन भर केबल बॉक्स बदलने के लिए नाम पर लाइट कटी रहती है। आज इसी निदान के लिए नगर वासी एकजुट होकर धरने पर बैठे हुए हैं। बिजली की समस्या से दुकानदारी ध्वस्त हो चुकी है। शाम तक इनवर्टर भी बोल जा रहा है। 7:00 से पहले दुकान बंद करने की नौबत आ जाती है। सारे व्यापारी दुखी है। गर्मी के समय में आइसक्रीम ठंडा बेचने वाले त्रस्त हो जा रहे। 100-200 कमाने की जगह बिजली की त्राहीमाम से नुकसान उठा पर जा रहा है। बिजली न रहने से बच्चे से लेकर बूढ़ों तक को परेशानी होती है।

घण्टों जनता के परेशान और विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद जैसे जैसे पारा चढ़ता गया आम जनता का भी पारा बढ़ता गया। 10 बजे विद्युत उपकेंद्र चोपन पर पहुंचे जनता और जनता के दल को 1 बजे तक इंतज़ार करने के बाद जेई राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। तब तक जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर था। जेई के आते ही जनता नारा लगाने लगी। बैठक के दौरान जेई ने जनता की समस्या ऐसी सुनी जैसे उनको कुछ बिजली गुल के बारे में ABCD की जानकारी नहीं। जेई ने कहा बिजली रोस्टिंग और ABC केबल जब तक लग रही तब तक समस्या होगी। लेकिन जनता लिखित आश्वासन की मांग करती रही। केबल बॉक्स हफ्ते में हर दो दिन में जल जाने की बात पर जेई साहब ने चुपी छाप ली लेकिन ये जानकारी नहीं दे पाए कि केबल बॉक्स कितनी बार हफ्ते में जली। लोगों का आरोप था कि नगर के अलावा दूसरे क्षेत्र की वजह से नगर की जनता बिजली के लिए क्यों तरसे। इसका जवाब नही दे पाए चतरा में विद्युत आपूर्ति बाधित तो चोपन नगर की बिजली गुल, ओबरा नगर से आ रही हाई टेंशन लाइट में दिक्कत हो तो चोपन नगर की लाइट की आपूर्ति घण्टों रूक जाती है। 5 केबल बॉक्स का चोपन में पॉइंट है। जहां अक्सर केबल बॉक्स जल जाता है। इसको लेकर एसडीओ और जेई की तरफ से आश्वासन मिला कि सभी जगहों के केबल बॉक्स वाली जगह अतरिक्त वैकल्पिक केबल बॉक्स की व्यवस्था की जाएगी। जिससे केबल बॉक्स जलने पर जहां बदलने पर 6-8 घण्टे लगता है वैकल्पिक व्यवस्था होने से 2-3 घण्टों में लाइट आ जायेगी। इस दौरान चोपन थाना पुलिस के एसआई उमाशंकर जनता को समझाते दिखे। उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!