एस.एफ हेलिंग हैंड्स सोसाइटी मथुरा द्वारा संचालित स्ट्रीट स्कूल की सभी शाखा के बच्चों एवं दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी की छात्राओं के साथ हर वर्ष की तरह होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की अध्यक्ष और दिशा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल जी द्वारा फैशन इस्टीट्यूट की छात्राओं और स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को गुलाल लगा कर प्रारम्भ किया इसके बाद कार्यक्रम के मध्य सभी को जलपान वितरण कराया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा होली के गीत गाकर, डांस साथ ही कुछ गेम्स भी किये गए। मौके पर मौजूद वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता जी द्वारा इस पर्व को मनाने के पीछे का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जैसा कि हम सभी जानते है हमारे ब्रज की होली देश-विदेश में विख्यात है जिसका मुख्य कारण हमारे श्री कृष्ण जी है उनकी लीलाएं हमारे लिए इतनी प्रभावी रही है, और साथ ही होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत के रुप में मनाया जाता है। उसी तरह हमें भी हर वक्त हर समय लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए । और अच्छाई के रास्ते पर निरंतर अग्रसर रहना चाहिए। और साथ ही संस्था के वरिष्ठ सदस्य तुषार बंसल जी ने बताया कि यह पर्व एक तरीके से देखा जाये तो पूरे भारत वर्ष का है पर वही दूसरी तरफ देखा जाये तो कुछ लोग या कुछ बच्चे इस सब से वंचित रह जाते हैं जो की अपने भविष्य के लिए ठीक नहीं हैं और यदि मैं अपनी कहु तो आज में बहुत खुश हूं जो मुझे अपने देश का पर्व इन बच्चों के साथ मनाने का मौका मिला। इसी के साथ कार्यक्रम में मौजूद फैशन इंस्टिट्यूट की फैकल्टी अंकिता शर्मा जी ने बताया कि आज हम सभी स्टाफ और स्टूडेंट एस.एफ स्ट्रीट स्कूल पर आये है और 500 से अधिक नन्हे – मुन्ने बच्चों के साथ इस त्यौहार की शुरुआत की और साथ ही झुगी – झोपड़ी में जिंदगी बसर कर रहे लोगो को गुलाल वितरण भी किया गया। इस मौके पर पीयूष बंसल, भारत अग्रवाल, निशांत ठाकुर ,राहुल यादव आदि मौजूद रहे ।।l