A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज आयेगे 71.89 करोड के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा सहित 350 चीता मित्रों को साइकिल का वितरण करेंगे

  • वंदे भारत न्यूज़

 

श्योपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 26 फरवरी को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा आयेगे तथा चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। साथ ही लगभग 350 चीता मित्रों को साईकिल का वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर सॅसईपुरा रेस्टहाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 71.89 करोड के विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ तथा एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूहों को 10 करोड रूपये की सीसीएल राशि का वितरण करेंगे।

Related Articles

 

माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज 26 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से सेंसईपुरा के समीप ग्राम बासेड में बनाये गये हेलीपेड पर आगमन होगा। इसके उपरांत जंगल रिसोर्ट में चीता प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक लेकर समीक्षा करेंगे। बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन पादव सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे तथा इस कार्यक्रम के दौरान चीता मित्रों को साईकिल वितरण के साथ ही पीएम जनमन के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे तथा 50 करोड़ 23 लाख रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 21 करोड़ 66 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कारपर्पोरेशन लिमिटेड के सेंसईपुरा में बनने वाले पेट्रोल पम्प का शिलान्यास भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन पादव कार्यक्रम उपरांत शाम 5.15 बजे हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। इन कार्यों का होगा लोकार्पण

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सेंसईपुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कूनों नदी पर 37.62 करोड की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य विभाग जल जीवन मिशन अंतर्गत 8 ग्रामो में 7.16 करोड़ की नलजल योजनाओं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 2.17 करोड लागत के तीन सड़क निर्माण कार्यों, नगर परिषद बडौदा के वार्ड क्र. 12, 13 एवं 14 में 1.44 करोड लागत के सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इसके साथ ही आगनबाडी भवन लाडपुरा लागत 28 लाख, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट कराहल एवं विजयपुर लागत 50-50 लाख, आगनबाडी भवन बर्चा बंजारा लागत 28 लाख, आगनबाडी भवन बावडीचापा लागत 28 लाख के कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इन कार्यों का होगा शिलान्यास

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 21.66 करोड के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया जायेगा, इसके अंतर्गत विजयपुर में हॉस्पीटल से लेकर डाबीपुरा तक डिवाइडर निर्माण कार्य लागत 80 लाख, बर्धा बुजुर्ग स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक सड़क निर्माण कार्य लागत 19.87 करोड तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज से रूसा मॉडल कॉलेज श्योपुर तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 99 लाख रूपये शामिल है। इसके

पत्रकार मांगीलाल बिसारिया

मो.9039183573

Back to top button
error: Content is protected !!