
छिंदवाड़ा तेज ध्वनि वाले वाहन चालक पर लगा जुर्माना जाने जरूरी नियम
सोनू उईके की खास रिपोर्ट जुन्नारदेव से
जुन्नारदेव पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक तेज आवाज साइलेंसर वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा थाने में लाकर साइलेंसर निकलवाया गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वहांन और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों पर हिदायत दी की तेज धोने वाले साइलेंसर वहांन में ना लगे जिससे लोगों को सड़क पर चलने से आसुविधा हो पुलिस द्वारा वहांन चालक से 2500 का जुर्माना वसूला गया है कार्यवाही उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे पुलिस की शामिल थे पुलिस की कार्यवाही की सराहना की जा रही और जनता जनार्दन ने ऐसे वाहनों से राहत देने की मांग की है।