धमतारी

17 फरवरी को नगरी मड़ई के अवसर पर छत्तीसगढ़ का ख्याति प्राप्त नाचा मयारू मोर लाटाबोड़ का आयोजन

17 फरवरी को नगरी मड़ई के अवसर पर छत्तीसगढ़ का ख्याति प्राप्त नाचा मयारू मोर लाटाबोड़ का आयोजन

 

नगरी..16/2/24 अशोक संचेती

नगरी का पारंपरिक मड़ई का दो दिवसीय आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को रखा गया है ‌आयोजक नगर व्यवस्था समिति नगरी ने मड़ई पुरी तैयारी कर ली है। अनेक स्थानों के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है।देव विग्रह के प्रति लोगों में कौतूहल देखने को मिलता है।लोगों के मनोरंजन के लिए मीना बाजार एक सप्ताह पुर्व से सजकर तैयार है।इस अवसर पर आयोजक नगर व्यवस्था समिति तथा श्री राम नव युवक परिषद के द्वारा 17 फरवरी दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ का ख्याति प्राप्त नाचा मयारू मोर लाटाबोड़ जिला बालोद का आयोजन किया गया है। एक लंबे अंतराल के बाद नगरी में नाचा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।इस कारण छत्तीसगढ़ के इस ख्याति प्राप्त नाचा पार्टी के प्रति लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। श्रीराम नव युवक परिषद नगरी के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि पद्मश्री डोमार सिंह साहू कृत इस नाचा पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कौमिक डाकू सुल्ताना का धमाकेदार प्रदर्शन होगा। आकाशवाणी, दुरदर्शन तथा फिल्मी कलाकारों से सुसज्जित यह कार्यक्रम हंसी मजाक तथा शिक्षा से भरपूर है।यह नाचा पार्टी मुलरूप में हंसी मजाक और हास्य व्यंग के माध्यम से गंभीर समाजिक समस्याओं को सामने रखता है।यह कार्यक्रम शासन के गाईड लाईन के अनुसार नगर के हृदय स्थल गांधी चौक राजाबाड़ा में रात्रि 08 बजे से प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम गजेंद्र कंचन,रामरतन साहू, पुर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा, पार्षद भुपेंद्र साहु , पार्षद अश्वनी निषाद, पार्षद ललीता साहु,सुरेश साहू ,योगेश साहू,छबिनारायण साहु, रुपेन्द्र साहु,केशव पटेल, दुर्गेश साहु रवेन्द्र साहु,मन्नू साहू तथा कर्मा लाईट डेकोरेशन के विशेष संयोजन में आयोजित है।कार्यक्रम की तैयारी में नगर व्यवस्था समिति के पदाधिकारी गण अध्यक्ष नंद यादव,सचिव प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष ज्वाला साहु, उपाध्यक्ष बृजलाल सार्वा,हरीश सार्वा के अलावा नरेन्द्र नाग, अशोक पटेल, सत्यम सोम,इतवारी नेताम, प्रफुल्ल अमतिया,पं.ठकुरीधर शर्मा, उत्तम गौर,उत्तम गौर, शैलेन्द्र लाहोरिया, होरी लाल पटेल, सेमन्त पटेल,गेंदलाल पटेल,नोहर साहु, अश्वनी यादव,खिंजन भोयर,कार्तिक पटेल,रवि चिण्डा आदि जुटे हैं।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!