
उड़ीसा लोकसभा चुनाव के संसदीय क्षेत्र क्रमांक 79 कालाहांडी के चुनाव प्रचार में निकले छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज एवं चारगढ़ अध्यक्ष केनुराम यादव l
आज मगधा यादव समाज के चारगढ़ व प्रदेश अध्यक्ष केनुराम यादव जी ने संसदीय क्षेत्र कालाहांडी उड़ीसा के तारापुर, बोडेन, छिलपामाल, झरियागुड़ा, मांझीगुड़ा,खोखसरा का दौरा कर लंबोधर नियाल जी का प्रचार प्रसार कर नियाल जी के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं केनुराम यादव के साथ समाज के प्रमुख मनोहर नियाल,भवानी खडीकार, रामचंद्र बाग एवं अनेक समाज प्रमुख प्रचार प्रसार में शामिल होकर गांव गांव दौरा कर समाज के बंधुओ से भेंट मुलाकात कर रहे हैं आज रात्रि विश्राम हेतु भवानीपटना में रहकर कल भी क्षेत्र में गांव गांव जाकर आशीर्वाद मांगने पहुंचे l