
चंबा के साहिल का एनसीए क्रिकेट कैंप के लिए चयन
काशिका ठाकुर हुईं जेडसीए कैंप में हुआ चयनित
चंबा जिला के क्रिकेट खिलाड़ी साहिल शर्मा का चयन एनसीए क्रिकेट शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर अप्रैल में पुडुचेरी में आयोजित किया जाएगा। साहिल चंबा जिला के उपमंडल सलूणी निवासी हैं। साहिल ने हिमाचल की टीम से अंडर-19 प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं, इंडिया की टीम-बी में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। अपने लगातार बेहतर प्रदर्शन की बदौलत साहिल शर्मा ने चंबा जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं, चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला निवासी एवं क्रिकेटर काशिका ठाकुर का चयन जेडसीए शिविर के लिए हुआ है। काशिका ने अंडर-19 प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम से भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।इसकी बदौलत उनका चयन जेडसीए शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर पहले हिमाचल व बाद में गुजरात में चलेगा। उक्त दोनों खिलाड़ियों के चयनित होने पर जिला चंबा क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों मनुज शर्मा, अमित कुमार, संजय पराशर, याकूब, हमीद, किशन, हरमीत, गौरव, कुलदीप, विनोद, सुनील, मिथुन ठाकुर, अंतरिक्ष, साहिल के पिता केहरो व काशिका के पिता अशोक ठाकुर ने शुभकामनाएं दी हैं। पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि जिला चंबा के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत आगे बढ़ते हुए जिला चंबा सहित प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिला में खुशी का माहौल है। पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से उक्त खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उससे अन्य खिलाड़ियों को सीख लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। जिला चंबा में एचपीसीए की ओर से बारगाह, हरिपुर, मैहला व बनीखेत में क्रिकेट सब-सेंटर चलाए जा रहे हैं। इनमें कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में जिला चंबा के क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।