
फर्रुखाबाद : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला कार्यालय स्थित नेकपुर चौरासी पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गयाlउपरोक्त पत्रकार वार्ता में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विजेंद्र सिंह यादव जी ने भाग लिया।पत्रकार वार्ता के दौरान बोलते हुए यादव जी ने कहा कि आज मैंने संगठन के पदाधिकारियो के साथ पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ एवं जिला अधिकारी फर्रुखाबाद के कार्यालय पर पहुंचकर उनसे वार्ता की।वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार ने कहा कि राजेपुर थाने में जो मुकदमे भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियो पर लिखे गए हैं वह सभी मुकदमे हम वापस लेंगे lउन्होंने आगे कहा कि हमारे और आपके बीच में समन्वय ना स्थापित होने के कारण उपरोक्त कार्रवाई हुई है पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से वार्ता के बाद हमारे प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं नगर मजिस्ट्रेट से वार्ता की, उपरोक्त समस्त अधिकारियों को जब ग्राम कमालुद्दीनपुर के प्रकरण के संबंध में बताया गया, लेखपाल आदि की भूमिका के विषय में बताया गया तो उन्होंने कहा कि यदि कमालुद्दीनपुर के प्रधान ऋतु पाठक प्रधान,पति भूमि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुधांशु पाठक लेखपाल सावन यादव आदि द्वारा बगैर प्रस्ताव बनाए आरआरसी सेंटर कूड़ेदान का निर्माण किया है तो इन सभी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि ग्राम कमालुद्दीनपुर का मामला संगीन है शिकायत ग्राम सभा के आठ निर्वाचित सदस्यों के द्वारा प्राप्त हुई है कि तीन वित्तीय वर्षों के दौरान जो भी ग्राम सभा में मीटिंग्स आयोजित की गई है उनमें उपरोक्त सदस्यों को नहीं बुलाया गया है न ही मीटिंग रजिस्टर में हस्ताक्षर कराए गए हैं एवं उपरोक्त वित्तीय वर्षों के दौरान जो भी विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए हैं उन प्रस्ताव पर ना तो उपरोक्त सदस्यों की राय ली गई है और ना ही हस्ताक्षर कराए गए।उन्होंने आगे कहा कि उपरोक्त शिकायत की जांच कराई जाएगी एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।यादव ने आगे कहा कि मैंने नवाबगंज ब्लॉक के किसान यूनियन के कार्यकर्ता के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की बात पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से की है उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं जांच कराकर उपरोक्त मुकदमा वापस ले लूंगा।यादव ने आगे बताया कि उन्होंने जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा की शिकायत से भी पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को अवगत कराया और उनका मुकदमा थानाध्यक्ष कादरी गेट द्वारा ना लिखे जाने की बात से भी उनको अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ द्वारा आश्वासन दिया गया कि अतिशीघ्र कृष्ण गोपाल मिश्रा के प्रार्थना पत्र पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित की जाएगी। यादव ने आगे कहा कि पूरे देश का किसान केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान है किसान को उसकी उपज का उचित मूल नहीं मिल रहा है आने वाले लोकसभा चुनाव में देश का किसान भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगा।पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत,मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा,जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद अरविंद शाक्य,जिला प्रवक्ता एवं विधिक सलाहकार अजय कटियार, जिलाध्यक्ष कन्नौज शमीम सिद्दीकी,जिलाध्यक्ष इटावा संजीव यादव,जिलाध्यक्ष मैनपुरी रूपेश शाक्य,जिलाध्यक्ष संभल, जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा, जिला सचिव पुजारी कटियार, ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर सोनू सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद,युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप दीक्षित, आदि उपस्थित रहे।