
घर में हुई चोरी को लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। घर मे घुसकर चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के कल्यानपुर गांव निवासी राहुल उपाध्याय पुत्र छोटे लाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दो मई की रात्रि अज्ञात चोर उसके घर में घुस आये। आलमारी का ताला तोडकर लाखों के जेवरात व नकदी चुरा ले गये। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि मामले में जांच के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र की घटना का राजफाश किया जाएगा।