
पति-पत्नी समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लीलापुर-प्रतापगढ़। मार-पीट छेड़-छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में पति-पत्नी सहित सात आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमेश्वर पुर दूल्हे पुर गांव निवासिनी रैफुल निशा पत्नी अहद अली ने पुलिस को तहरीर देकर बतायी कि उन्नीस अप्रैल की सुबह लगभग पांच बजे मेरी बेटी शौच को गई थी कि गांव के ही असरार अहमद पुत्र इसराइल ने बदनियती से अश्लील हरकतें करने लगा जिसका उलहना देने मै अपने परिजनों के साथ गयी तो असरार अहमद पुत्र इसराइल व मैफुन निशा पत्नी असरार व मोमिना नाहिदा रोशन बानों आदि लोग एक राय होकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से मारने लगे गंभीर चोट के कारण मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी बचाव करने दौड़े मेरे पति माता व परिवार के लोग तो यह लोग उन्हें भी मारा पीटा।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।