
जिला हेड आवेश अंसारी
गोण्डा।
पूर्व में जिले पर तैनात व मौजूदा बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीएन सिंह पर कोतवाली देहात में साक्ष्य व पत्रावली गायब करने के मामले को लेकर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। दस साल पुराने मामले में जिले की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के जरवलिया इमलिया मिश्र निवासी मुकेश तिवारी का दस वर्ष पहले गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा भी दर्ज हुआ। पीड़ित का कहना है कि मामले को लेकर इसकी विवेचना मौजूदा उपनिरीक्षक बीएन सिंह को मिली। आरोप है कि उक्त मामले में आरोपी इंस्पेक्टर ने जिस दिन मुकदमा दर्ज हुआ उसी के दूसरे दिन न बयान दर्ज किया और न ही कोई पूछताछ कर सीधे उक्त मामले में एफआर लगा दिया। उक्त मामले में इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध देखते हुए मामले की दुबारा विवेचना के लिए पत्रावली वापस कर दी गई। इस मामले में कई पत्र प्रभारी निरीक्षक को जारी कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया। लेकिन कोई जवाब न मिला। आरोप है कि मामले की प्रारंभिक जांच से ही केस डायरी व अंतिम रिपोर्ट गायब है। जिस पर एसपी ने कार्यवाही कर दी। जिसको लेकर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।