
बांस काटने के विवाद में मारपीट को लेकर केस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने बांस काटने के विवाद में पीड़ित की पिटाई को लेकर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के शिवगढ़ मितई गांव निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र मोहम्मद ईशा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती अट्ठारह अप्रैल को शाम सात बजे आरोपी उसके दरवाजे आ धमके। आरोपियों ने गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित घर में घुसकर जान बचाना चाहा तो आरोपी घर में भी मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आरोपी गांव के हबीब के पुत्र खालिक, खालिक के पुत्र इमरान तथा रसीद के पुत्र समीर व खालिक की पुत्री अबरीन ने घरेलू सामान तोड़कर नष्ट कर दिया। मारपीट में पीड़ित की मां किस्मतुल को भी चोटे आयी हैं। आरोपियों ने शिकायत करने पर पीड़ित को जानलेवा धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी खालिक समेत चार के खिलाफ शुक्रवार की रात गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है।