
*आगरा अपडेट*
*ताज व्यू चौराहे पर कार व बाइक चालक भिड़े लोगो ने बीच बचाव कर छुडाया*
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में रोडरेज के मामले में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। कार और बाइक चालक एक दूसरे से भिड़ गए। कार चालक बेस बॉल का डंडा निकाल लाया तो बाइक चालक ने बेल्ट उतार ली। दोनों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक आगरा के ताजगंज के ताज व्यू चौराहे पर कार से बाइक टकरा गई। इस पर कार और बाइक सवार के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। कार चालक ने बेस बॉल का डंडा निकाल लिया। बाइक चालक ने भी अपनी बेल्ट उतार ली। दोनों एक दूसरे से भिड़ गए। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को रोकने का प्रयास किया।
लेकिन, दोनों तरफ से ही कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। इस बीच बचाव कर रहे लोगों के भी बेल्ट और डंडे लगे। इसके बाद वे बीच से हट गए। दोनों सड़क पर एक-दूसरे को मारते रहे। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। अब वीडियो वायरल हो रहा है। ताजगंज पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष की शिकायत थाने में नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।