A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*सौंदर्यीकरण को लगाईं गईं तितली लाइटें चंद दिनों में हुईं खराब, पूर्व पार्षद ने की जांच की मांग

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

दिनांक:26/02/24

जिला:मैनपुरी

स्थान:आगरा

 

 

*सौंदर्यीकरण को लगाईं गईं तितली लाइटें चंद दिनों में हुईं खराब, पूर्व पार्षद ने की जांच की मांग*

 

आगरा । सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए हाल ही में नगरनिगम द्वारा लगाईं गईं तितली लाइटें लगातार खराब हो रहीं है । आवास विकास कॉलोनी के पास गुरु का ताल आरोबी पर तितली लाइटें रात में जलती नहीं है , वे शो-पीस बनकर नागरिकों का मुंह चिढ़ा रही है ।

इसके अलावा भी अन्य कई क्षेत्रों में काफी लाइटें खराब पड़ी हैं , जबकि इनको लगाए हुए कुछ ही समय हुआ है । चंद दिनों में महंगी लाइटों के लगातार खराब होने का कारण क्या है ? इसकी जांच होना आवश्यक है । इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर तिरंगा लाइट भी काफी समय से खराब पड़ी है और निगम का अमला मूकदर्शक बना हुआ है ।

पूर्व पार्षद सुषमा जैन ने नगरनिगम को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए इन दोनों मामलों में जिम्मेदार कर्मचारियों की भूमिका की जांच कराने की मांग की है । ताकि पता चल सके कि जनता की मेहनत के पैसे का कहीं द्रुपयोग तो नहीं हुआ है ।‌

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!