
*झाड़ी वाले मियां शाह का तीन दिवसीय उर्स कुल के साथ हुआ संपन्न*
*फर्रुखाबाद आगरा, हाथरस के मशहूर कव्वाल नबी की शान में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल*
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी,क़ुरावली। रविवार की सुबह नगर के मोहल्ला पठानान में झाड़ी वाले मियां शाह का तीन दिवसीय उर्स कुल के साथ संपन्न हुआ।
नगर के मोहल्ला पठानान में झाड़ी वाले मियां शाह की दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान बीते मंगलवार की शाम फर्रुखाबाद आगरा, हाथरस के मशहूर कव्वालो द्वारा नबी की शान में कव्वालियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रात्रि भर कव्वालियों के पश्चात रविवार की सुबह कुल संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उर्स कमेटी सदर इमरोज़ खान, सेकेटरी आसिम खान, खलांची बासिद अली खान, दानिश खान, असद खान, बबलू पठानं, शकील अहमद,अनवर अली जाज़िब उमर, आदि लोग मौजूद रहे।
वही उर्स में लगी दुकानों पर नगर की महिलाओं द्वारा जमकर खरीदारी की गई तथा बच्चों द्वारा उर्स में लगे झूलों पर झूलकर आनंद लिया।