बस सेवा फिर से शुरू

*🔰 फेफाना से बीकानेर राजस्थान रोडवेज बस सेवा एक बार फिर से हुई शुरू*

*🔲 फेफाना,(हनुमानगढ़) / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
उप तहसील फेफाना से बीकानेर जाने वाली बस सेवा कुछ दिनों से बंद थी,जो अब पुनः शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर बस सेवा शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को सुविधा होगी। अब यह बस सेवा हर रोज सुबह फेफाना से सुबह 5:45 बजे बस स्टैंड से रवाना होंगी। उसके बाद नोहर बस स्टैंड से 06:30 रवाना होगी। इसके बाद नोहर से वाया बिरकाली,पल्लू,अर्जुनसर होते हुए सुबह 11:00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वहीं दोपहर 2:45 बजे बीकानेर से रवाना होकर रात 08:00 बजे फेफाना पहुंचेगी। इसके साथ ही फेफाना से हनुमानगढ़ के लिए सीधी बस सेवा भी यथावत रहेगी।

Exit mobile version