
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
रंका प्रखंड से
एं एच 343 सिंजो मोड़ के पास ट्रक एवं बस के टक्कर से बस चालक हुआ गंभीर रूप से घायल । इस संबंध में बस पर बैठे लोग ने बताया कि रात्रि 1:00 बजे के करीब रायगढ़ से रॉयल बस के द्वारा गढ़वा रोड जा रहा था
जो बस चालक ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिए जिसमें बैठे हुए लोग को हल्की चोटें आई है वही बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे आनन-फनन में रंका थाने की मदद से इलाज के लेकर सभी लोगों को जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल भेज दी गई है लोगों ने बताया कि रॉयल बस एवं मालवाहक ट्रक एक ही ओर से आ रही थी जो रॉयल ट्रक बस के पीछे से ट्रक में टक्कर मार दिए जिससे ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है