
एक साल से लापता खरथाराम का शव मिला टांके में
नमस्कार और राम राम साथियों कलयुग की ये पहली कड़ी इतनी खतरनाक है तो सोचिए आगे आने वाला समय कितना क्रूर होगा दरअसल एक साल से लापता सनवाडा का सादुलानियों निवासी खरथाराम पिछले एक साल से लापता था जिसका शव आज सदर थाना क्षेत्र के कगाऊ में एक मंदिर के पास बने पानी के टांके में मिला मृतक के परिवार वालो ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका