
जयपुर ग्रामीण
चौमूं शहर के जयपुर रोड पर बराला अस्पताल के निकट बुधवार को सुबह राजस्थान बोर्ड अजमेर की 12 वीं की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थीयों की मोटरसाइकिल व सवारी गाड़ी में टक्कर हो गई।
घायल हुए परीक्षार्थीयों को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो छात्र परीक्षा देने पहुंचे, लेकिन एक गंभीर रूप से घायल छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गया।
हादसे में सवारी गाड़ी का चालक भी चोटिल हो गया । चौमूं पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करवाया है।