
कौशांबी में लोकसभा का चुनाव अब रोचक मोड़ पर आ गया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने रविवार को एक जनसभा में दावा किया कि बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में अंदर करंट का फायदा उठा कर उनका गठबंधन देश में सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार व सांसद के बारे में स्पष्ट किया कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र में कोई काम नहीं किया। केवल समाज के भिन्न भिन्न वर्गों को अपमानित करने वाला बयान ही दिया है। इसी के चलते संसदीय सीट में बाप की हार का बदला बेटा लेने जा रहा है।