
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
भाजपा नगर मंडल गढ़वा की बैठक शनिवार को शहर के चिनिया रोड स्थित होटल पद्मावती में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, निवर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम, पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान सभी व्यवसायी, बुद्धजीवी प्रमुख नागरिकों ने अपनी अपनी बातों को रखा और अपनी समस्याओं को सांसद को बताने का कार्य किया। सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि आने वाला समय में सभी चीज़ों का समाधान किया जाएगा।
मौके पर संगठन महामंत्री ने कहा कि मताधिकार सभी लोग करें और मत का प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें।
राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए समय निकाले मतदान केंद्र पर थोड़ी विलंब हो तो भी मत दे कर आये और अपने सग़े संबंधी लोगों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें समझाए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में संविधान सुरक्षित है।
प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने कहा कि 10 वर्षों में हमने अपने क्षेत्रों में अनेको कार्य किया और आगे भी निरंतर इससे बड़ा कार्य करने का लकीर खींचूंगा। राष्ट्र के नाम पर विकास के नाम पर आप हमें अपना मत दें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जो इंडी गठबंधन बना रहा यह लूट के लिए बना