भाजपा के नेताओं की इज्जत दांव पर लगी है इन जगहों पर है कमजोर है भारतीय जनता पार्टी जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, अम्बेडकर नगर, फूल पुर, वही सुल्तानपुर पुर में भाजपा मजबूत नजर आ रही है फिर प्रतापगढ़ जिले में भाजपा कमजोर साबित नजर आ रही इन सीटों पर सपा ने अपना दबदबा कायम किया है इन सीटों में सबसे अधिक मजबूत बस्ती सीट और अम्बेडकरनगर है