
पलारी/भाजपा मंडल पलारी द्वारा ग्राम बलौदी, रोहांसी, धमनी, टेमरी खैरवारडीह, कुसमी, कुकदा, टीपावन, लकड़ियां, घोटिया, सकरी (प), छिराही, गितकेरा, चुचरूंगपुर सहित पलारी मंडल के सभी गांवों में महतारी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रोहांसी में मुख्य प्रवक्ता के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता योगेश चंद्राकर रहे जिन्होंने कार्यक्रम पर मतदाता बहनों को संबोधित करते हुए सभी मतदाताओं से अपील किया कि आप सभी ने जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में 3 महीने पहले आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाये हैं इस तरह से 7 मई को १ नम्बर कमल के फूल में बटन दबाकर आशीर्वाद देकर केंद्र में मोदी जी के सरकार बनाएं क्योंकि यह चुनाव देश की दशा और दिशा को बदलने वाली चुनाव है।
सकरी में विपिन बिहारी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है निश्चित ही अपनी चुनाव वादे पूरे किए हैं पूर्व के सरकार ने लोगों को धोखा देने का काम किया था, प्रदेश को लूटा है भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुंच गया था। विष्नु देव साय कि सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप काम करते हुए महतारी वंदन योजना का तीसरी किस्त भी जारी कर दिया है माताओ के खाते पर भेज दिया है। 18 लाख आवास स्वीकृति कर दिए हैं, किसानों को 21 क्विंटल एकड़ का 3100रु भी दे दिए हैं।
कुसमी में दुर्गा महेश्वर एवं यशवर्धन वर्मा ने कहा कि केंद्र में मोदी जी के सरकार ने काफी अच्छा कार्य करते हुए 10 वर्ष सफलतापूर्वक कर लिए है, धारा 370, किसानों को सम्मान निधि, राम मंदिर निर्माण, 5 लाख तक फ्री में इलाज, नल जल योजना, उज्जवला योजना, घर घर शौचालय बनवाए जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आइये देश की प्रगति के लिए एक बार फिर से मोदी जी को जिताना है इसके लिए आप लोगों को 7 तारीख को एक नंबर की बटन को दबाना है और श्रीमती कमलेश जांगडे को संसद बनाकर दिल्ली भेजना है और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
इस अवसर पर इन गांवों में भाजपा नेता गुलाम गौस, हेमन्त साहू, चरणदास तेहरवश, पवन वर्मा, शिव यदु, धीरज मिश्रा, भूनेश्वरी तिलक वर्मा, लोकेश्वर वर्मा, अनूप साहू, केजू साहू, हरि शंकर वर्मा, चूड़ामणि साहू, मोहन साहू, कांशीराम साहू शीतल साहू भारत साहू हरिकीर्तन यादव ईश्वर बधेल कौशल साहू घनश्याम साहू इंदु साहू, ग्राम धमनी में कुमार पटेल जीवन साहू बिहास कलिहारी ब्रिज भान सिंह यदु मिनेन्द्र यदु शंकर पैकरा ग्राम टेमरी में जोत राम निषाद राजकुमार ध्रुव अर्जुन निषाद टीकम यादव एवं मातृशक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे।