
अयोध्या
भाजपा से फैजाबाद लोक सभा सीट से वर्तमान सांसद लल्लू सिंह ने इस बार चुनाव के मैदान में अपना शक्ति प्रदर्शन किया।कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल पर उत्तरा खण्ड के मुख्य मंत्री पुस्कर सिंह धामी मौजूद रहे।नामांकन के बाद श्री धामी कहा कि जिस तरह से लल्लू सिंह को क्षेत्र के लोगो का। आशीर्वाद मिल रहा है ।उससे जीत सुनिश्चित है।इसके बाद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जब विदेश जाते है।तब मोदी के खिलाफ बोलते है।उनका नजरियायही है।भाजपा प्रधान मंत्री के सनिध में इस बार ज्यादा अंतर से चुनाव जीतेंगे।वही उम्मीद वार ने कहा कि पार्टी की तरफ से नामांकन लिए उत्तरा खण्ड के सी एम पुशाकरसिंह धमिको भेजा गया था।इसके बाद श्री सिंह के। नामांकन का काफिला राम कथा पार्क से 9किलो मीटर दूर का सफर तय करते हुए कचहरी पहुंचा।जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष एक सेट में पर्चा दाखिल किया।उक्त अवसर पर कमलेश श्री वास्तव,विधायक बेद प्रकाश गुप्ता,महा पौर गिरीशपती त्रिपाठी,सहित हजाओ लोग उपस्थित रहे।