
भागलपुर जिले के बिहपुरविधनसभा अंतर्गत भ्रमरपुर गांवमें शराब की तस्करी लंबे समय से चला रहा था बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि सूरज कुमार के बसा मे भारी संख्या शराब छुपाई गई है प्रशासनकी त्वरितकरवाई के कारण शराब के साथ तस्कर भी गिरफ्तारकिया गया सूरज झा रमण झा का लड़का है जो शराब के कारोबार में लंबे समय से रहे हैं ।