
💥 *बड़ी खबर*💥
*कोटर में रेमकी की अंधेरगर्दी, खुला है बोर और खुले में जलाता है कचरा, अधिकारियों की मिली भगत से कागजों में हो रहा है ठोस अपशिष्ट प्रबंधन*
तिहाई ग्राम पंचायत के उमरी गांव कैमरी पहाड़ में होता है कचरा डंपिंग। कचरा के लिए लगाए गए ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली कनेक्शन तक नही, प्लांट के नाम पर सीमेंट टीन का खड़ा किया गया है ढांचा, नगर परिषद के कचरे को पहाड़ में खुले में डंप कर लगा दी जाती है आग, अधिकारियों ने भी जेब गर्म कर बंद कर ली अपनी आंखें, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नाम पर पूरे जिले में चल रहा करोड़ो का घोटाला