
8 मार्च को भजन संध्या का विशाल आयोजन
गाडरवारा l स्थानीय छिड़ावघाट नदी मोहल्ला मे महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर 8 मार्च शुक्रवार को रात्रि 9 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन शिव सत्ता मंडल द्वारा किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध भजन नाचे रे बब्बर शेर के गायक दीन भगत जबलपुर एवं साथी कलाकार तूफान सिंह रजक के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी l आयोजन समिति शिव सत्ता मंडल नदी मोहल्ला गाडरवारा ने धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि ज्यादा संख्या में भजन संध्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l