
*गोविन्दगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हाई प्रोफाइल तरीके से की गई चोरी का पर्दाफाश,आरोपियों से ट्रक,कार सहित लाखों के पाइप बरामद पेशेवर ठेकेदारों ने की थी चोरी,आरोपी गिरफ्तार*
रीवा।। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा स्टाफ सहित दिनांक 14/05/ 24 को फरियादी रजनीश विश्वकर्मा पिता सुरेंद्रमणि विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी गंगहरा थाना सगरा जिला रीवा द्वारा दिनांक 14.05.2024 को 45 नग डी आई पाइप कीमती 3,50,000 रुपए की चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराया जिस पर से थाना में अपराध क्रमांक 125/24 धारा 379 ता.हि. कायम कायम कर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी गण रहीमुद्दीन पिता निजामुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी जुगनिहाई थाना रायपुर कर्चुलियान एवं प्रशांत सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी रायपुर कर्चुलियान के कब्जे से चोरी गई 45 नग पाइप एवं घटना में प्रयुक्त की गई कार क्रमांक MP17CA2620 एवं ट्रक क्रमांक HR46D1786 को जप्त कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रीवा पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। *जप्त मसरूका*- 45 नग डी.आई. पाइप – कीमती 3,50,000 रुपये 01 ट्रक – कीमती 15,00000 रुपये 01 होण्डा सिटी कार- कीमती 20,00000 रुपये *कुल कीमती- 38 लाख 50 हजार रुपये*
*सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ शिवा अग्रवाल, आरक्षक 686 कौशलेंद्र सिंह, आरक्षक 1207 उपेंद्र सिंह, 1032 राहुल पाण्डेय,आर शिवानी सिंह