
गाजन माता धाम पर जोगाराम जी पटेल बिट्टू वालों की तरफ से रात्रि को भजन संध्या वह 22 अप्रैल को महाप्रसादी का आयोजन।











रोहट क्षेत्र के प्राचीन धाम गाजन माता के जोगाराम पटेल पुत्र फुसाराम जी पटेल सिलोणा बिठु वालों की तरफ से रात्रि को विशाल भजन संध्या वह 22 अप्रैल को महा प्रसादी का आयोजन किया गया। वह गांव साही सभा का आयोजन कर सैकड़ो की संख्या में भक्त गणो ने महाप्रसादी का आनंद लिया इस मौके पर गोपाराम जेठाराम पटेल सवाईपुरा ,गाजन माता सेवा समिति के हीर सिंह जी राजपूरोहीत, भीक सिंह जी, नारायण सिंह जी ,मदन सिंह जी ,श्रवण सिंह जी राजपुरोहित मौजूद रहे