
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ नगर परिषद द्वारा प्याऊ चालु किया जाना है मगर नगर परिषद का यह स्कीम फेल होते दिखरहा है भभुआ एकता चौक, सिनेमा हॉल के पास लगाया गया प्याऊ तो है मगर उसमें पानी नदारद है लोगोंको पानी खरिद कर पीना पडरहा है इस्से बाजार आए लोगोंको काफी परेशानी का सामना करना पड़रहा है जब की कैमूर जिले का तापमान 45,46 डिग्री तक पहुंच गया है और दुपहर में लु भी चलरहा है फिर भी जनता को अपने कामों के सिलसिले में बाजार में आना है भभुआ शहर में नगर परिषद के द्वारा 12 जगहों पर टंकी लगायी गई है जिसमें अधिकांश टंकी बंद पड़ी है जब इसकी शिकायत भभुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि भभुआ नगर परिषद द्वारा सभी प्याऊ चालु कराया गया था मगर फिलहाल में कुछ उपद्रवियों के द्वारा छतीग्रस्त करदिया गया है जिसकी सुचना मिलने पर मरम्मत कराया जारहा है ताकी आम जनता को पानी पीने के लिए खरिदना नहीं पड़े