
बेतुल जिले का बरबटपुर रेलवे स्टेशन मात्र एक मेमो ट्रेन के भरोसे है सुबह दस बजे लगभग मेमो ट्रेन यह रुकती है इसके बाद यह कोई भी ट्रेन नहीं रूकती नगर परिषद होने के बाद भी यह ट्रेन का नहीं रुकना समझ से परे है बेतुल जिले के सांसद भी इसको लेकर गंभीर नहीं है यह कि जनता बस का सफर करती है जो मंहगा सावित हो रहा एवं बस वालों कि मनमानी चलती है यह यह के स्थानीय विधायक भी कोई ट्रेन का स्टापेज यह नहीं करा पाए पहले यह पेसेजर ओर पेंचव्हेली ट्रेन ओर दादाथाम एक्सप्रेस ट्रेन रुकती थी मगर का रोना काल से वो भी ट्रेन रुकना बंद हो गयी लोगों को नागपुर भोपाल जाने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं ओर ना ही यह के जनप्रतिनिधि किसी ट्रेन के स्टापेज को लेकर गंभीर है बहुत दिनों से यह जयंती एक्सप्रेस ट्रेन कि मांग कि जा रही हे पर अफसोस ट्रेन नहीं रुक पा रही यह के स्थानीय निवासी अशोक वाजपेयी ने बताया यह इतना बड़ा रेलवे स्टेशन मात्र देखने के लिए है यह ट्रेन का स्टापेज होना चाहिए यह मात्र मेमो ट्रेन रुकती है उसके बाद यह कोई ट्रेन का स्टापेज नहीं वहीं एक अन्य यात्री सिवम ने बताया यह के नेता सिर्फ बोट के समय जनता के पास आते हें ओर जीतने के बाद कभी मुडके नहीं देखते वड़े शर्म कि बात है केन्द्र ओर राज्य में भाजपा कि सरकार भाजपा के विधायक सांसद नपाध्यक्ष पारृषद होने कै बाद भी यह ट्रेन का स्टापेज नहीं होना दुर्भाग्य कि बात है यह कि स्थानीय विधायक गंगा ऊइके से जब इस वाले में बात करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया