A2Z सभी खबर सभी जिले की

लिव -52 टैबलेट सहित 31 आयुर्वेदिक दवाओं पर लगा प्रतिबंध , जांच में पाई गई मिलावट

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

‘ लिव -52 टैबलेट सहित 31 आयुर्वेदिक दवाओं पर लगा प्रतिबंध , जांच में पाई गई मिलावट जांच में फेल हुईं सिस्टोन सिरप , लिव -52 टैबलेट सहित 31 प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इनमें 21 दवाओं में मिलावट पाई गई तो 10 नकली निकलीं । ऐसे में प्रदेश भर में विक्रेताओं और निर्माताओं को संबंधित बैच की इन दवाओं की बिक्री न करने का नोटिस जारी किया गया । क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ . हरबंश कुमार ने बताया कि सिस्टोन सिरप और लिव -52 टैबलेट के नमूने लखीमपुर से तो अन्य दवाओं के नमूने पिछले साल 26 अगस्त को प्रदेश भर से लिए गए थे । इन नमूनों को जांच के लिए लखनऊ की राजकीय विश्लेषक , आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था । उनकी जांच रिपोर्ट अब आई है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!