A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलरामपुर

Balrampur:अंशिका गुप्ता ने दसवीं बोर्ड में पूरे छत्तीसगढ़ में सतवां स्थान प्राप्त कर बलरामपुर जिला के नाम किया रोशन…

अंशिका गुप्ता ने पिता के साथ साथ बलरामपुर जिला के भी नाम रोशन की है।

 

बलरामपुर अनिल यादव :- बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत झलपी की रहने वाली अंशिका गुप्ता ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान हासिल करते हुए टॉप टेन जगह बनाई है.अंशिका ने 97.67% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जरहाडीह के सरकारी स्कूल से पढ़ाई करते हुए अंशिका ने छत्तीसगढ़ टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाई है. ईटीवी भारत की टीम ने अंशिका के घर पहुंचकर उनसे बात की.

मजदूर की बेटी बनी टॉपर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बलरामपुर जिले की अंशिका गुप्ता ने गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई करते हुए छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान हासिल किया. गरीबी और अभाव के बीच भी अंशिका ने अपनी परिस्थितियों से समझौता नहीं किया और हार नहीं मानी बल्कि अपनी मेहनत के दम पर छत्तीसगढ़ में टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाई है. अंशिका के पिता मजदूरी करते हैं और पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं. बेटी की सफलता पर पिता फूल नहीं समा रहे हैं.
”मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार खासकर माता पिता का काफी योगदान है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद मेरे पिताजी ने मुझे किसी भी तरह की दिक्कत पढ़ाई में पेश नहीं आने दी. माता पिता दोनों ने पढ़ाई लेकर हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया. परिवार की बदौलत ही आज ये सफलता मुझे मिली है. पिता मेरे मेहनत मजदूरी कर परिवार की गाड़ी चलाते हैं. खेती बाड़ी से भी थोड़ा बहुत काम होता है. मैं आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हूं. डॉक्टर बनकर मैं गांव और गरीबों की सेवा करना चाहती हूं”. – अंशिका गुप्ता, टॉपर छात्रा
बेटी की सफलता पर माता पिता को फक्र: बेटी की सफलता पर अंशिका के माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. गांव के लोग भी अंशिका की सफलता पर खुश हैं. इस बार के नतीजों में बेटियों ने बेटों को पछाड़कर बाजी मारी है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!