बलियानाला शक्तिनगर बच्चों को और उनके माता पिता को मारा गया घर में घुस कर
बलियानाला शक्तिनगर बच्चों को और उनके माता पिता को मारा गया घर में घुस कर
- कल दिनांक 19 फरवरी शाम 4 बजे नीरज यादव पुत्र दीपा यादव अपने 10,12 लड़कों के साथ पिकर के आशुतोष यादव और सोनू यादव निवासी बलियानाला को गाली दे रहे थे फिर उनलोगो में गाली गलोच नीरज और उसके दोस्त आशुतोष और सोनू को मारते हैं आशुतोष और सोनू फिर घर चले जाते हैं उसके 2,3, घंटे बाद नीरज, और पंकज 10,12 लड़के और 4,5 औरतें आकार आशुतोष के घर पर marpit करते हैं उनके परिवार वालों को भी मारते हैं और धमकी भी देते हैं नीरज और उसके लड़के आये दिन ladai करते हैं आशुतोष के परिवार वाले पुलिस सहायता भी मांगी लेकिन नहीं मिली इस घाटना से उनके पास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है