
सामान्य के लिए जमानत राशि 25 हजार रुपये
अलीगढ़
जिलाधिकारी विशाख जी ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया । मीडिया प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की । उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए जमानत राशि 25000 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 12,500 रुपये निर्धारित की गई है । आचार संहिता के अनुपालन के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी एवं एसएसटी टीमें कार्यरत हैं । उन्होंने अपील की है कि नकदी लेकर चलते समय अभिलेखीय साक्ष्य , लेनदेन स्लिप साथ में लेकर चलें ताकि असुविधा से बच सकें ।