
थाना बदेरा पुलिस नें 05 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
दिनांक 27/03/2024 को पुलिस अधीक्षक मैंहर श्री मान सुधीर अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान मुकेश बैस के निर्देशन तथा CSP मैहर श्रीमान राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदेरा के नेतृत्व में *प्रकरण क्रमांक 61/19 धारा 376,450 IPC 3(2)(v) sc/st actमे करीबन 04 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी रामावतार बर्मन पिता स्वर्गीय राजेश वर्मन निवासी शांतिपुर थाना बदेरा* की बदेरा पुलिस को लंबे समय से तलाश ली थी जो आज दिनांक 27/03/2024 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा बदेरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त स्थायी वारंटी होली के त्योंहार के कारण घर आया है जो शांतिपुर गाव में देखा गया है , मुखबिर की सूचना पर बदेरा पुलिस टीम द्वारा उक्त वारंटी को घेराबंदी कर वारंटी के घर से गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । *सराहनीय भूमिका* – निरीक्षक आदित्य सेन उप निरीक्षक अजय सिंह परिहार आरक्षक 287 शम्भू राय आरक्षक 167 प्रकाश कुशवाहा आरक्षक 34 राहुल मिश्रा आरक्षक 1023 सुशील कुमार व आरक्षक चालक जीतेन्द गुर्जर