आमनदुला मे नल जल योजना का बुरा हाल , गांव में पानी टंकी बने सो पीस
जिला शक्ति के ग्रामीण क्षेत्रो मे घरो तक पानी सप्लाई के लिए टंकी निर्माण कर पाइपलाइन कार्य पुरा हो गए ताकि ग्रामीणो को पानी के लिए भटकना न पड़े लेकिन निर्माण एजेसियो की लापरवाही के कारण आज भी कई गांवो मे निर्माण कार्य अधूरा पड़े हुए है और ग्रामीण को इस योजना का कोई लाभ नही मिल रहा अगले 10,15 दिनो मे गर्मी शुरुआत होते ही जल संकट शुरु हो जायगा ऐसी स्थिति मे योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ है ऐसी स्थिति जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम आमनदुला मे बनी हुई है जहां 2023 तक कार्य पूर्ण हो जाना था लेकिन एक वर्ष बित जाने पर भी टंकी पुण्य तरिका से तैयार नही हुआ है आमनदुला के ग्रामीण कहते है कि ठेकेदार कई महीना से पानी टंकी निर्माण कार्य बंद किया हुआ है ग्राम सरपंच सचिव द्वारा उसे पूर्ण करने मे कोई रूचि नहीं दिख रही ग्रामीणो के लिए बोरवेल का भी कोई इन्तज़ाम नहीं है ऐसे मे पाइपलाइन से पानी सप्लाई प्रभावित होगा