
सिवान: लोकसभा चुनाव में अपने अपने प्रत्याशी के स्टार प्रचारक पहुंचे रहे हैं। इस क्रम में सीवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के लिए गांधी मैदान में शनिवार को प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सीवान पहुंचे।और यहाँ विपक्ष पर जमकर बरसे, जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हिमंत ने कहा, “अगर आप मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं तो पाकिस्तान जाएं और वहां आरक्षण दें। भारत में ऐसा कभी नहीं होगा.” उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने हमें संविधान दिया। जहां संविधान में जिक्र है कि एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिलना चाहिए। दरअसल, असम के सीएम हिमंत ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के उदाहरणों का हवाला देते हुए उन उदाहरणों की आलोचना की। जहां मुसलमानों के लिए आरक्षण लागू किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे उपाय अन्य पिछड़े वर्गों की कीमत पर किये गये हैं. सरमा ने मुसलमानों को आरक्षण देने के कर्नाटक के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह “पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लूटने के बाद” किया गया था। उधर, सीएम हिंमत ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नाना पटोले ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम राम मंदिर का दोबारा शुद्धिकरण करेंगे। इस पर सीएम सरमा ने कहा, “हमें पहले बताइए कि सोनिया गांधी हिंदू हैं या ईसाई? ये कांग्रेस पार्टी अभी भी राम मंदिर के पीछे पड़ी हुई है। लालू यादव अभी भी राम मंदिर के पीछे है। उनका अभी भी मन है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे दोबारा रामलला को टेंट में ले आएंगे.”। जनसभा के दौरान एनडीए के तमाम नेता समेत भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।