Arjun kumar AYODHYA की रिपोर्ट सी ओ के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया रूट मार्च भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील मवई अयोध्या क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के नेतृत्व में लोक सभा चुनाव को सकुशल व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मवई पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने शुक्रवार को रूट मार्च निकाल कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।सी ओ आशीष निगम थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के जवानों को लेकर सबसे पहले मवई गांव में पैदल गश्त किया।उसके बाद मवई चौराहा,नेवरा,संडवा,सिपहिया कोटवा,नरौली आदि गांव में रूट मार्च कर जनता से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। सी ओ आशीष निगम ने रूट मार्च के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है।परेशानी होने पर उनको सूचना दें।समस्या का समाधान किया जायेगा।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न करना उनकी प्राथमिकता है।यदि चुनाव के दौरान किसी ने मतदाताओं को डराया या धमकाया तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।