निःशुल्क आंखों के कैम्प का आयोजन

गाँव भूर्टवाला(ऐलनाबाद) में आँखो का जांच कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 700 से ज्यादा लोगों को इस सुविधा का लाभ मिला। गाँव वासियों को आवश्यकतानुसार दवाईयां और चश्में आदि वितरित किए गए।सभी के सहयोग से ये अभियान जारी रहा।इस कैम्प का आयोजन कैप्टन मीनू बैनिवाल ने करवाया

Exit mobile version