थाना खमरिया क्षेत्र के ऊँचगांव में डॉ. अम्बेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखने के बाद हुए विवाद को प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ के चलते दोनों पक्षों से वार्ता करने के बाद माहौल को शांत करा दिया लेकिन आगे कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए डीएम के निर्देश पर मौके पर पीएसी बटालियन की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया है ।

वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी

राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

 

अम्बेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखने के बाद हुई नोकझोंक,मौके पर पहुंचे डीएम,एसपी
तेज तर्रार डीएम एसपी की सूझ बूझ के चलते मामला हुआ शांत

दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को कराया शांत

धौरहरा खीरी। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे थाना खमरिया क्षेत्र के ऊँचगांव में हरिजन आबादी की भूमि पर बिना अनुमति डॉ.अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में नोक झोंक हो गई,घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी खीरी डॉ. महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों से वार्ता की। डीएम व एसपी की सूझबूझ के चलते दोनों पक्षों की सहमति से मामला शांत कराया गया और विधिक प्रक्रिया के तहत अनुमति कराने के बाद प्रतिमा स्थापित करने की सहमति पर विवादित जमीन में रखी गई मूर्ति को प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया। एहतियात के तौर पर मौके पर डीएम खीरी महेंद्र बहादुर सिंह,पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा,अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह,एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा ।

घटना की गंभीरता को भांप तैनात की गई पीएसी

थाना खमरिया क्षेत्र के ऊँचगांव में डॉ. अम्बेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखने के बाद हुए विवाद को प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ के चलते दोनों पक्षों से वार्ता करने के बाद माहौल को शांत करा दिया लेकिन आगे कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए डीएम के निर्देश पर मौके पर पीएसी बटालियन की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया है ।

 

Exit mobile version