जलालपुर झोलाछाप चिकित्सक ने ली एक बच्ची की जान, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

जलालपुर। अंबेडकर नगर। झोला छाप डाक्टर द्वारा सात वर्षीय बालिका को गलत इंजेक्शन लगाये जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते बुधवार की देर रात करीब 9 बजे जलालपुर पुलिस को किसी ने फोन से सूचना दिया कि गांव मलूकपुर के निकट हरीराम के भट्ठे का एक मजदूर सल्लन शाह निवासी फूलबेहद जनपद सीतापुर की सात वर्षीया पुत्री रुबीना बानो की तबियत अचानक खराब हो गया जिसे आनन फानन मे मलूकपुर चौराहे स्थित एक झोलाछाप डाक्टर मंशाराम यादव निवासी कन्नूपुर पेठियी थाना जलालपुर को दिखाने ले गया।डाक्टर ने इलाज के दौरान इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पहुची जलालपुर पुलिस ने हिरासत मे लेते हुए धारा 304के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया

Exit mobile version