गाजनगढ़ के आंजणा युवा मंडल द्वारा द्वारका धाम की यात्रा के उपलक्ष में रात्रि को जागरण देकर महा प्रसादी का आयोजन किया गया।
रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ के आंजणा युवा मंडल द्वारा द्वारका धाम की यात्रा कर घर लौटने पर युवा मंडल द्वारा रात्रि को जागरण देकर 14 मार्च को महा प्रसादी का आयोजन किया गया ग्राम की आमसभा में युवा मंडल द्वारका धाम की यात्रा कर लौटे 20 युवाओं
तेजा राम कड़ ,पोलाराम कड़, गोपाराम सोलंकी, मूलाराम सोलंकी ,भैराराम सोलंकी, गणेश गोली, अमराराम गोली, वस्ता राम गोली, नेमाराम भूरिया, परकाराम भूरिया, हापू राम पौण, ओमाराम पौण, पोलाराम पौण ,राजाराम पौण, जुंजाराम काग, जुंजाराम सिलोणा, पाबूराम ओड, चेन दास ,राजू दास वैष्णव, का ग्राम वासियों द्वारा माला वह सफा पहनकर स्वागत किया गया इस मौके पर हेमावास सरपंच मोहन भाई पटेल, अखाड़ा सरपंच प्रतिनिधि भंवर लाल बावड़ी अखाड़ा जीएसएस के अध्यक्ष मंगल सिंह उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, सदस्य भंवर लाल सोलंकी,जीवाराम औड, वक्ता राम, दीपाराम, पुनाराम भूरिया नरसिंह जी गोली बुद्धा राम मालवी , भीमाराम ,दुर्गाराम कड़, ढलाराम काग, पुकाराम सोलंकी, सुखा भारती ,वार्ड पंच भानाराम पटेल, उदाराम मेघवाल, ग्राम वासी मौजूद रहे