अंबेडकर नगर में सीएम के कार्यक्रम में पुलिस की तानाशाही नजर आई ,भगवा कलर के पोशाक की नही रखी लाज 

चल रहा था सीएम का भाषण ,फरियाद सुनाने के आश में पहुँची महिलाओं को पुलिस ने दिखाई तानाशाही 

सीएम के कार्यक्रम में पुलिस की तानाशाही नजर आई ,भगवा कलर के पोशाक की नही रखी लाज

 

 

चल रहा था सीएम का भाषण ,फरियाद सुनाने के आश में पहुँची महिलाओं को पुलिस ने दिखाई तानाशाही

 

*वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर*

 

आज यानी गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिल्यान्यास करने पहुँचे।निर्धारित समय पर सीएम का आगमन कार्यक्रम स्थल पर हुआ।जनसभा को संबोधित करने के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता की पुलिस लात घूसों से पिटाई करने के बाद टांग कर बाहर ले जाती नजर आई।उसके बाद दूसरी घटना सामने नजर आई भाषण के दौरान कुछ महिलाओं द्वारा जो दिख तो भाजपा कार्यकर्ती रही थी।लेकिन सरकार से खासे नाराज नजर आई।महिलाओं द्वारा कागज पर यह नियुक्ति देगी योगी सरकार 68 हजार शिक्षक पर करें आभार यह लिखकर हाथ मे कागज ऊपर दिखाने का प्रयास की।उसके बाद पुलिस ने अपनी तानाशाही शुरू कर ड्यूटी में लगे अहिरौली एसआई विवेक वर्मा की भी तानाशाही सामने नजर आई ।घटना को मीडिया को कवरेज से रोकने का भी किया प्रयास ।नौकरी मांगने पर युवाओं को मिला लात घुसा उठा कर ले गई पुलिस बेरोजगारी का मुद्दा उठाते ही लाठी चार्ज चालू

Exit mobile version