‘ चार घंटे लंबे प्रदर्शन के बाद छात्राओं को मिली जीत
आरएमपीयू कार्यालय में परीक्षा परिणाम को लेकर जारी छात्राओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बुधवार को जीत मिली । चार घंटे चले लंबे प्रदर्शन के बाद आखिर कार रजिस्ट्रार को आदेश जारी करना ही पड़ा । अब छात्र छात्राओं को ग्रेस मार्क देकर पास और साथ ही सभी विषयों की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जाएगी । जिससे सभी संशय समाप्त हो सकें । परीक्षा परिणाम को लेकर एक दिन पहले छात्राओं ने मंगलवार को जमकर राजा महेंद्र प्रताप विवि कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन किया था । बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का साथ मिला तो छात्राओं के हौसले बुलंद हो गए । बुधवार छात्राएं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ कैंपस में दस्तक दी । कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की । चार घंटे उनका आक्रामक विरोध प्रदर्शन चलता रहा । एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा व महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम में आए त्रुटियों को लेकर समाधान की मांग कर रही थी ।