किसान मित्र व दीदी संघ ने सीएम के नाम विधायक को दिया ज्ञापन

दस साल सेवा की, कांग्रेस ने हटा दिया था, हमें फिर रखा जाए

उज्जैन रिपोर्ट ( रघुवीर सिंह पंवार )  केंद्र सरकार की आत्मा परियोजना के काम को ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से कराने के लिए कुछ साल पहले निश्चित मानदेय पर किसान मित्र व दीदी को रखा गया था। कांग्रेस सरकार बनी तो सबको हटा दिया। अब भाजपा सरकार आई तो इन्होंने वापस रखने की मांग की है।

किसान मित्र व दीदी संघ के जिलाध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार  ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री के नाम  विधायक सतीश मालवीय को

ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 500 किसान मित्र और दीदी की नियुक्ति हुई थी, जो 10 वर्ष से सेवा दे रहे थे लेकिन 2019 में इन्हें हटा दिया गया।

यह कृषि विभाग की योजनाओं को गांवों में पहुंचाने के काम से लेकर फसल बीमा करवाना, मिट्टी परीक्षण का प्रशिक्षण किसानों को देने के साथ ही सहकारिता और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं को भी ग्रामीणों तक पहुंचाते थे। सुमेर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी किसान मित्र और दीदी की नियुक्ति को बहाल करें।

Exit mobile version