सिद्धार्थनगर: प्रयागराज आना-जाना हुआ आसान, आज से वंदे भारत भी चलेगी

गोरखपुर और आसपास के जिलों से हर दिन बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जाते हैं। कोई संगम तट पर डुबकी लगाने जाता है तो किसी को हाईकोर्ट में तारीख देखनी होती है। अब तक गोरखपुर से छह ट्रेनें प्रयागराज के लिए उपलब्ध थीं। दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन को प्रयागराज से हरी झंडी दिखाई थी।

ट्रेन सं. 22549 गोरखपुर-प्रयागराज जं. वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से सुबह 06.05 बजे, बस्ती से 06.54 बजे, अयोध्या धाम जं. से 08.17 बजे, लखनऊ से 10.35 बजे तथा रायबरेली से 11.48 बजे छूटकर दोपहर 01.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 22550 प्रयागराज जं.-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज जं. से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर रायबरेली से 04.58 बजे, लखनऊ से 06.30 बजे, अयोध्या धाम से 08.30 बजे तथा बस्ती से 09.43 बजे छूटकर रात में 10.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

 

बुधवार की शाम तक इस ट्रेन में अयोध्या से 14 और लखनऊ से 11 लोगों ने टिकट आरक्षित कराया था। गोरखपुर से प्रयागराज का किराया चेयरकार श्रेणी में 1440 रुपये (भोजन के साथ) और 1080 रुपये (बिना भोजन) है। वहीं इकनामी क्लास में भोजन के साथ 2550 रुपये और बिना भोजन के 2140 रुपये है।

Exit mobile version