जितेंद्र सिंह रघुवंशी आरटीओ जबलपुर ने की लाखों करोड़ों की कमाई

लेनदेन खुले में किया जा रहा है पर छापे की कार्रवाई नहीं की जा रही

दरअसल अभी तक इससे पहले गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जिस जिले में होता था फिटनेस टेस्ट भी वहीं करवाना पड़ता था इससे वाहन मालिकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी जिले के आरटीओ में जाकर फिटनेस टेस्ट करवा सकेंगे इसी नियम का दुरुपयोग करके आरटीओ ने कमाई का जरिया बना लिया लाखो करोड रुपए कमा लिये। विगत कुछ दिन पहले आवेदक द्वारा सूचना अधिकार की जानकारी के तहत वाहन की फिटनेस की जानकारी मांगी गई जिसमें क्षेत्रीय परिवहन आरटीओ जितेन्द सिंह रघुवंशी द्वारा 10467 फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए गए इसमें कुछ वाहन अनफिट थे पर रूपयों की लालच में साहाब ने फिटनेस जारी कर दी जो अनफिट वाहन रोड पर चल रहे हैं इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है

वाहन के फिटनेस करते समय फिटनेस में कमी के हिसाब से रूपयों का लेनदेन होता है जैसे – गाड़ी के अगर कांच में दरार है या फूटा है तो 500 रू अलग से देना होगा 15 साल से ऊपर का वाहन है तो 1600 लगेगा ओवर हाइट वाहन का रेट 1100 फिक्स है इसमें कम नही किया जाता इंडिकेटर , ब्रेक लाइट ,लाइट, हॉर्न अगर खराब है तो 200 अलग से देना होगा

हम चाहते हैं ऐसी भ्रष्ट अधिकारी की सीबीआई जांच होनी चाहिए हमारे द्वारा पिछली न्यूज़ में बताया गया था जितेंद्र सिंह रघुवंशी भ्रष्टाचार में शामिल है खबर के बाद साहाब ने एक और कर्मचारी नियुक्त कर दिया जो साहाब का सारा लेनदेन देख रहा है लेकिन उच्च अधिकारी को कोई सूचना नहीं छापे की कार्यवाही नही की जा रही जिससे कर्मचारी खुले में लेनदेन कर रहे हैं उनको किसी का डर नहीं है जितेन्द्र सिंह रघुवंशी आरटीओ का आदेश है बाकी हम देख लेंगे अगर छापे की कार्यवाही की गई तो कई बड़े-बड़े अधिकारियों का नाम उजागर हो जाऐगा आरटीओ साहाब का तेवर तो बहुत ही बड़ा है खुलकर बोलते हैं जो करना है कर लो न्यूज़ से कोई फर्क नहीं पड़ता ऊपर तक माल देते हैं मेरी अपील कहीं भी कर सकते हो सूचना अधिकार का जवाब भी नहीं दे रहे आरटीओ साहब सीएम हेल्पलाइन में की गई है शिकायत ऐसे अधिकारी की जांच होनी चाहिए

रिपोर्टर – मदन रैकवार वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जबलपुर

Exit mobile version